देश की टाॅप 5 CNG कारें, पढिए खास खबर
Page 5 of 6 22-06-2016
Maruti Suzuki Celerio :
मारूति की असफल हैचबैक A-Star को रिप्लेस करने वाली यह कार देश की टाॅप सेलिंग कारों में शामिल है। इस कार का नाम सबसे बेहतर प्रिमियम हैचबैक कारों में लिया जाता है। इसके CNG वेरिएंट में 1.0 लीटर का K10B पेट्रोल इंजन लगा है जो 68.1PS का पावर और 90Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है। CNG माॅडल में 2 वेरिएंट दिए गए हैं: ग्रीन VXI और ग्रीन VXI (O)। माइलेज की बात करें तो सेलेरियो का पेट्रोल वेरिएंट जहां 23.1 किमी प्रति लीटर, वहीं CNG ट्रिम 31.7 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत: 4.99-5.11 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Tags : CNG Cars, CNG, Best cars in India, Cheapest cars, Alto 800, Alto K10, Maruti, Tata Nano