ये हैं देश की टॉप 5 Green Cars, जानिए इनके बारे में
1. Mahindra e2o
हमारी टॉप 5 की लिस्ट में पहला नाम है देश की पहली इलेक्ट्रिक कार महिन्द्रा e2o का। 2 दरवाजों वाली इस कार में 4 लोगों के बैठने की जगह है। ड्यूल कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध इस कार को हाई टेकनोलॉजी से लैस किया गया है। इसके फीचर्स ऐसे हैं जो वर्तमान में देश में उपलब्ध सेडान सेगमेंट की कारों में भी नहीं दिए गए हैं। इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट के साथ नेविगेशन सिस्टम, फुल्ली डिजिटल स्पीडोमीटर/टेकोमीटर लगा है, साथ ही इस कार को स्मार्टफोन से जोडा गया है। स्मार्टफोन के जरिए ही इसकी रिजर्व बैटरी बैकप और एसी ऑन करने जैसी सुविधा ऑपरेट की जा सकती है। इस कार में 48V की मेंटिनेंस-फ्री लिथियम-आईऑन बैटरी लगी है जिसे चार्ज करना पडता है। फुल चार्ज होने में इसे 4-5 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज में यह 120 किमी का सफर तय करती है। इसकी टॉप स्पीड 81 किमी प्रति घंटा है। ईको फ्रैंडली व प्रदूषण-फ्री यह कार राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान में ही उपलब्ध है।
कीमत : 6.94 लाख रूपए (ऑन रोड, जयपुर)