Categories:HOME > Car > Economy Car

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा या टाटा हैक्साः कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए यहां

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा या टाटा हैक्साः कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए यहां

फीचर्स (Features) :- फीचर्स में हैक्सा (Hexa) थोड़ी कमतर रह जाती है। इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का केबिन पहले से कहीं ज्यादा लग्ज़री और प्रीमियम लुक लिए हुए हैं। वुड फिनिश डिजायन, 7-इंच का नेविगेशन सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, लैदर अपोहस्ट्री, पुश बट्न स्टार्ट, फोल्डेबल सीट बैक टेबल, 8-वे पावर एडजस्ट सीट की सुविधा, सैकेंड-थर्ड रो एसी वेंट्स और माउण्टेड कंट्रोल वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स यहां देखने को मिलें। समेत कई अहम फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं हैक्सा (Hexa) हारमन के का 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मूड लाइटिंग, कलरफुल एमआईडी, रन मैनेजमेंट सिस्टम और ऑटो फंक्शन वाले प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नए डिजायन की सीट अपहोस्ट्री व सेंट्रल एसी वेंट्स आदि फीचर्स से लैस होगी। दोनों में ही ड्राइव मोड देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab