टोयोटा इनोवा क्रिस्टा या टाटा हैक्साः कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए यहां
Page 6 of 6 02-05-2016
निष्कर्ष (Conclusion) :-
सभी तरह से जांचने और परखने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि लम्बाई-चौड़ाई के मामले में हैक्सा (Hexa) व फीचर्स के मामले में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) एक-दूसरे पर भारी पड़ते हैं। इसके अलावा हैक्सा (Hexa) एक रफ-टफ एसयूवी का लुक देती है जबकि इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) पूरी तरह से एक एमपीवी लुक लिए हुए हैं। कीमतों पर नज़र डाले तो टाटा अपनी इस कार को 12 से 15 लाख रूपए की किफायती कीमतों पर उतार सकती है। ऐसे में पाॅपुलर्टी और किफायती के बीच यह मुकाबला देखना काफी रोचक रहेगा।
Tags : Toyota Innova Crysta, Tata Hexa, Tata, Toyota, Innova Crysta, Innova, Hexa, MPV, Resent Launching, Upcoming Launch