दिवाली पर लॉन्च हो सकता है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन
Page 3 of 3 17-05-2016

आपको बता दें कि पुरानी इनोवा (Innova) डीज़ल के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल मॉडल में भी उपलब्ध थी। घटती डिमांड के चलते इसे बंद कर दिया गया था। नए पेट्रोल इंजन को मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है, लेकिन स्थिति साफ नहीं है। मौजूदा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर के डीज़ल इंजन लगे हैं। कम पावर वाले इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और अधिक पावर वाले इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।
Tags : Toyota Innova Cryista, Toyota, Innova, Innova Cryista