जल्द देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये कारें
Page 2 of 6 19-05-2016
1. डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go)
रेडी-गो एक एंट्री लेवल हैचबैक और कंपनी का देश में तीसरा ब्रांड है। यह निसान बैनर की कंपनी है जो पहले ही Go व Go+ को देश में उतार चुकी है। यह कार रेनो क्विड के प्लेटफार्म पर बनी है और इसमें क्विड (Kwid) के समान ही 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगले महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च की उम्मीद है। इसकी कीमत 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपए के बीच होगी। रेडी-गो का मुकाबला रेनो क्विड (Renault Kwid), मारूति ऑल्टो-800 (Maruti Alto 800) व हुंडई ईयॉन (Hyundai Eon) से है।