जल्द देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये कारें
Page 4 of 6 19-05-2016
3. फॉक्सवेगन एमियो (VW Ameo)
इस साल का यह सबसे हॉट लॉन्च है जिसका इंतजार काफी समय से हो रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है, वहीं कंपनी ने इस कार को दर्शकों से रूबरू कराने के लिए देश के कई शहरों में रोड-शो चला रखा है। इसमें दर्शक इस कार व इसके फीचर्स को करीब से जान सकेंगे। एमियो कंपनी की देश में पहली कॉम्पैक्ट सेडान है जिसका मुख्य मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर (Maruti Swift Dzire) से है। सेगमेंट में होंडा अमेज़ (Honda Amaze), टाटा जे़स्ट (Tata Zest) और फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) भी मौजूद हैं। एमियो (Ameo) को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। कीमत 6 लाख रूपए के आसपास हो सकती है और जून में लॉन्च की उम्मीद है।