जल्द देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ये कारें
Page 6 of 6 19-05-2016
5. महिन्द्रा ई-वेरिटो (Mahindra E-Verito)
कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो-2014 व 2016 में देखा जा चुका है। इस कार का भी काफी इंतजार किया जा रहा है। इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक चल सकती है। बैटरी को चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 86 किमी प्रति घंटा है। इस कार को फेम (इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी) का भी फायदा मिलेगा। कीमत 5.9 लाख रूपए के करीब हो सकती है।