Categories:HOME > Car > Economy Car

VW ने किस कार के लिए लॉन्च किया स्मार्ट एप, जानिए

VW ने किस कार के लिए लॉन्च किया स्मार्ट एप, जानिए

फॉक्सवेगन को 1.2 लीटर MPI पेट्रोल और 1.5 लीटर TDI डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। संभावना है कि फिलहाल इसका पेट्रोल वर्जन ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल व डीज़ल में वेंटो की तरह ही 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। एमियो कंपनी की प्रीमियम हैचबैक पोलो और वेंटो सेडान के बीच का स्थान लेगी और 4 सब-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर (Maruti Swift Dzire), टाटा जे़स्ट (Tata Zest), होंडा अमेज़ (Honda Zest), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) और फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) को टक्कर देगी।
फीचर्स पर ध्यान दें यहां सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल और रैन सेंसिंग वाइपर्स के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे। एमियो की शुरूआत 6 लाख रूपए से और टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रूपए तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab