Volkswagen ने लाॅन्च किया Vento का नया वेरिएंट
Page 3 of 3 16-11-2016

अब आते हैं दाम पर तो आपको बता दें कि वेंटो प्रिफर्ड को कम्फर्टलाइन वेरिएंट की कीमत पर ही उतारा गया है। कम्फर्टलाइन का दाम 10.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसका मतलब है कि नए वेरिएंट का दाम भी 10.51 लाख रूपए ही रखा गया है। अगर आप स्टैण्डर्ड वेरिएंट पर भी प्रिफर्ड किट लेने के इच्छुक हैं तो यह सुविधा भी आप ले सकते हैं। बेस वेरिएंट ट्रेडलाइन 1.5 लीटर पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 8.28 लाख रूपए और 9.58 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। स्टैण्डर्ड वेरिएंट पर 50,000 रूपए का डिस्काउंट आॅफर भी दिया जा रहा है।
यह भी पढेंः क्रेटा नहीं, यह है हुंडई टकसन, कमाल हैं फीचर्स, एक रिव्यू
Tags : Volkswagen India, Vento, Preferred Edition, Dealership, Hindi News, Auto news