VW Ameo & Maruti Vitara Brezza: सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल, पर किस काम का!
Page 5 of 7 09-08-2016

इस्तेमाल न के बराबर
वैसे आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक क्रूज़ कंट्रोल सहित कई अन्य एडवांस फीचर्स को लग्ज़री कारों की केटेगिरी में रखा जाता था। इसके दूसरी ओर, भारत जैसे देश में वेल्यू फाॅर मनी यानि कम दाम में ज्यादा वाली थ्योरी कायम है, जिसके चलते अफोर्डेबल रैंज में भी अच्छी से अच्छी चीजें यहां उपलब्ध कराई जाती है ताकि ग्राहकों में कंपनी की पैठ बन सके। लेकिन कुछ अच्छा या यूं कहें कुछ ज्यादा ही दिखावा करने के चक्कर में कुछ ऐसे फीचर्स व फंक्शन ग्राहकों के सामने परोसे जा रहे हैं, जिनका केवल अट्रैक्शन ही है और इस्तेमाल न के बराबर।