Volkswagen Ameo का डीज़ल वर्जन अगस्त में होगा लॉन्च
Page 3 of 3 11-06-2016

Emission Scandal (उत्सर्जन मानकों) में धोखाधडी की आलाचनाओं का सामना कर रही Volkswagen की स्थिति हालांकि भारत में साफ रही है। लेकिन Ameo के डीज़ल माॅडल में इस्तेमाल किया जाने वाला 1.5 लीटर TDCi इंजन वहीं इंजन है जिसकी वजह से Volkswagen उत्सर्जन मानकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर चर्चा में रही है। हालही में कंपनी ने भारत से 1.90 लाख कारों को रिकाॅल भी किया था। ऐसी स्थिति में Ameo का डीज़ल माॅडल देश में कितना सफल रहता है, यह तो समय ही बता पाएगा।
यह भी पढेंः अगर है आपके पास इस ब्रांड की कार, तो ध्यान दें