फॉक्सवेगन एमियोः कैसे है अपने प्रतियोगियों से बेहतर
Page 4 of 5 26-05-2016
फीचर्स फीचर्स की बात करें तो एमियो (Ameo) में रैन सेंसिंग वाईपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा व सेंसर्स, रिमोर्ट से ऑपरेट होने वाली पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स और टचस्क्रीन के साथ मिररलिंक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से कई सेगमेंट में पहली बार है। वहीं डिज़ायर (Dzire) में पुश बट्न स्टार्ट, अमेज़ (Amaze) में रियर सीट आर्म रेस्ट व ड्रिक होल्डर्स, जे़स्ट (Zest) में कॉ-ड्राइवर सीट के नीचे स्टोरेज जैसे छोटे-मोटे फीचर्स दिए हैं। फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) में 6 एयरबैग के साथ ABS-EBD दिया है, जो सेफ्टी के लिहाज से सबसे बेहतर कार है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी यहां एस्पायर को एडवांस कार बनाता है।
Tags : Volkswagen Ameo, Volkswagen, Ameo, VW, Compact Sedan Segment