आखिर क्यों देश में नहीं आएगी नई फाॅक्सवैगन जेटा, जानिए वजह
Page 2 of 7 02-08-2016
देखा जाए तो कंपनी की अन्य मौजूदा दोनों कारें सेगमेंट में मौजूद अन्य प्रतियोगियों से ज्यादा कीमत की हैं। पोलो जीटी के प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में मारूति बलेनो और हुंडई एलीट i20 भी हैं। लेकिन बलेनो व एलीट i20 की शुरूआती कीमत करीब 5.75 लाख रूपए है, वहीं पोलो जीटी की कीमत 8.50 लाख रूपए से भी ज्यादा है। प्रतियोगियों का टाॅप वेरिएंट भी इस रैंज में नहीं आता। इसकी वजह है इन कारों की केवल असेमब्लिंग ही देश में होती है, जबकि बाकी सभी काम जर्मनी से होता है। यही वजह है कि इन कारों की कीमत सामान्य कारों से कहीं ज्यादा होती है।
Tags : Volkswagen Jetta, VW Jetta, Volkswagen India, Polo GT, VW Vento, Sedan