आखिर क्यों देश में नहीं आएगी नई फाॅक्सवैगन जेटा, जानिए वजह
Page 6 of 7 02-08-2016
वैसे देखा जाए तो जेटा के अपडेट वर्जन का देश में न आना निराशा भरा फैसला है, लेकिन इससे ज्यादा कोई फर्क पडे़गा, ऐसा होने के आसान कम ही हैं। इसी वजह है कि इसी प्राइस रैंज में काफी सारे माॅडल हैं जो जेटा से ज्यादा बेहतर और किफायती भी हैं। इनोवा क्रिस्टा, क्रेटा व बीआर-वी इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। सेडान केटेगिरी में कोरोला अल्टिस, हुंडई एलांट्रा, स्कोडा आॅक्टाविया व सुपर्ब भी अच्छे विकल्प हैं, जो जेटा की जगह ले सकते हैं।
Tags : Volkswagen Jetta, VW Jetta, Volkswagen India, Polo GT, VW Vento, Sedan