सस्ती कार लेने के लिए आपके पास हैं केवल 2 दिन
Page 2 of 4 30-12-2016
असल में बात यह है कि नए साल से सभी कार कंपनियां अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। बढ़ोतरी 3 से 5 प्रतिशत तक होगी। ऐसे में कार की वर्तमान कीमतों पर 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपए ज्यादा देने होंगे। फिलहाल 2 दिन यानि शुक्रवार और शनिवार आज और कल कारों में जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट और आॅफर्स 50 हजार या इससे भी ज्यादा दिया जा रहा है जिससे आपको कार की कीमत काफी कम चुकानी पड़ेगी। एक्सचेंज आॅफर्स में भी वेल्यू और डिस्काउंट काफी ज्यादा दिया जा रहा है। ऐसे में आज और कल आपके जेब से 50 हजार तक बचा सकते हैं।