पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 10 of 10 06-09-2016
सेंसर्स पार्किंग
आजकल पार्किंग के लिए कार की खिड़की से पीछे देखना और रिवर्स करना या कोई एक व्यक्ति पीछे खड़ा होकर हाथ हिलाकर और पीछे और पीछे कहता दिखाई देना काफी पुरानी बात हो गई है। फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स लगवाए जा सकते हैं जो पार्किंग की समस्या को काफी आसान बना देते हैं। कीमत 3000 रूपए से शुरू होती है। पार्किंग सेंसर्स फ्रंट व रियर दोनों में अलग-अलग भी लगाए जा सकते हैं।
यह भी पढें ....
लड़कियों को पसंद हैं किस रंग की कारें, जानिए उनकी पसंद
अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय