पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 2 of 10 06-09-2016
क्रोम गार्निश ग्रिल
सामान्य कारों में अधिकतर ब्लैक फिनिश ग्रिल आती है। अगर आपको अपनी कार को बेहतर लुक देना है तो क्रोम फिनिश ग्रिल न केवल आपकी कार को स्टाइलिश लुक देगी, बल्कि आपकी पर्सनलेटी को भी बढ़ाएगी। बाइक में ग्रिल केवल क्रूज़र बाइक में लगाई जा सकती है। कार में क्रोम फिनिश ग्रिल की कीमत 1400 रूपए से 5 हजार रूपए तक है।