पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 5 of 10 06-09-2016
फोग लैंप्स
बेस वेरिएंट के फ्रंट में अमूमन फोग लैंप्स की जगह को प्लास्टिक कैप से ढक दिया जाता है। यह खाली जगह काफी भद्दी लगती है। बेस से अपर वेरिएंट में करीब 50 हजार रूपए ज्यादा खर्च करने पडेंगे। फोग लैंप्स काफी सस्ते आते हैं जो एडिशनल एक्सेसरीज़ की तरह कंपनी से ही लगाए जा सकते हैं। फोग लैंप्स की कीमत 450 रूपए से ही शुरू हो जाती है जो 2000 रूपए तक आती है। आपकी पाॅकेट में यह रकम आसानी से फिट हो जाएगी।