सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Page 6 of 6 21-09-2016
1. मारूति आॅल्टो 800
अब आते हैं आखिरी पायदान पर जहां देश की सबसे अनसेफ कार की बात होगी। इस पायदान पर और कोई नहीं बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति सुजु़की आॅल्टो 800 है। कुछ महीनों पहले हुए सेफ्टी टेस्ट में इस कार को 0 स्टार रैंकिंग मिली थी। इस कार के बारे में आपको बात दें कि आॅल्टो 800 कई सालों से देश की नम्बर 1 बिकने वाली कार है जिसकी न पाॅपुलर्टी में कमी आई है और न ही बिक्री में। मारूति 800 और आॅल्टो को डिस्कंटीन्यू करने के बाद आॅल्टो 800 को इंडियन मार्केट में उतारा गया था। इस कार में 796सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। कीमत 2.80 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है।