HONDA ने लाॅन्च किया Activa-i स्कूटर, स्टाइलिश है अंदाज
Page 4 of 4 29-04-2017

आपको पता दें कि होंडा का एक्टिवा स्कूटर केटेगिरी में आज भी सबसे पाॅपुलर है। वैसे तो इस सेगमेंट में हीरो मोटोकाॅर्प, टीवीएस की जूपिटर और यामाहा भी मौजूद है लेकिन इसके बाद भी एक्टिवा की पाॅपुलर्टी अपनी जगह बरकरार है। होंडा का यह स्कूटर 150cc, 125cc और 110cc इंजन के साथ उपलब्ध है।