कुछ ऐसी होगी Harley Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक
Page 3 of 6 02-12-2016
माना जा रहा है कि यह बाइक काफी फास्ट होगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 4 सैकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकने में सक्षम होगी। बात करें डिजाइन की तो लुक में यह हार्ले की बाकी मोटरसाइकिलों से काफी अलग होगी लेकिन फिर भी कंपनी के डिजाइन की झलक इसमें साफ तौर पर नजर आएगी। फ्रंट की तरफ यूनीक हैडलैंप और फ्यूल टेंक बोल्ड स्टाइल में देखने को मिलेगा। यह बाइक स्पोर्टस क्रूज़र डुकाती डाइवल और यामाहा वीमैक्स सेगमेंट में है।
Tags : Harley Davidson, Electric Bike, Cruiser Bike, Hindi News, Auto News