कुछ ऐसी होगी Harley Davidson की पहली इलेक्ट्रिक बाइक
Page 6 of 6 02-12-2016

अब बात आती है इस बाइक के भारत में आने की तो हमारा मानना है, चूंकि हार्ले डेविडसन की पाॅपुलर्टी देश में काफी ज्यादा है जिसे देखते हुए इस बाइक का देश में उतारा जाना पक्का है। लेकिन जिस तरह से देश में इलेक्ट्रिक व्हीेकल पर भरोसा है और जितनी इस बाइक की कीमत है, उससे इस मोटरसाइकिल को सफलता मिलना थोड़ा मुश्किल है। अगर कंपनी इस बाइक को 20 लाख रूपए तक उतारती है तो ब्रांड वेल्यू का फायदा कंपनी को हो सकता है।
यह भी पढेंः यह है BAJAJ AUTO की पहली सुपरबाइक, बुकिंग शुरू, जानें-कब होगी लाॅन्च
Tags : Harley Davidson, Electric Bike, Cruiser Bike, Hindi News, Auto News