ये इलेक्ट्रिक साइकिल कुर्सी की तरह हो सकती है फोल्ड
Page 2 of 2 27-06-2016

यह हलके कार्बन फाइबर से बनी है, जिससे इसका वजन केवल केवल 14.5 किलोग्राम है। ट्रैफिक जाम की स्थिति में इसे उठाकर कहीं भी ले जाया सकता है। इसमें एक स्मार्टफोन एप भी मौजूद है जो तय की गर्इ दूरी, स्पीड, GPS लोकेशन, खर्च हुर्इ कैलोरीज आदि के आंकडे दिखाता है। इसे स्मार्टफोन से आॅपरेट करने की सुविधा भी दी गई है। फिलहाल यह बाइक केवल चीनी मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत 30 हजार रुपए के करीब है। माना जा रहा है जल्द ही इसे दुनिया के अन्य बाजारों में भी उतारा जाएगा।
यह भी पढेंः 125cc सेगमेंट: ये हैं देश की टाॅप 5 मोटरसाइकिल
Tags : Folding Bike, QiCycle, Electric Folding, Bike Price, Xiaomi Cycle