बंद हुई महिन्द्रा की e2o इलेक्ट्रिक कार की बिक्री
Page 4 of 4 26-11-2016
टॉप वेरिएंट में 210Ah लिथियम आयन बैटरी लगी है, इसे फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करने पर यह बैटरी 1.5 घंटे में 95 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। हाइलाइटर के तौर पर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, मैनुअल एयर-कंडिशनिंग, पावर विंडो और की-लैस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एप के जरिये डोर लॉक और AC ऑन और ऑफ करने की सुविधा भी दी गई है।
यह भी पढेंः सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार बन सकती है Nio ep9
Tags : Mahindra e2o, Electric Car, Mahindra e2o plus, Hindi News, Auto News