एक बार चार्ज होने पर 482 किमी चलेगी स्कोडा की यह कार
Page 2 of 4 04-07-2016
स्कोडा की इस Electric SUV को चार्ज होने में महज़ 15 मिनिट लगते हैं। इस कार को फाॅक्सवेगन के MEB बैटरी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी पर काम करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इसकी बैटरी को बूट स्पेस में फिट करने के बजाए सैंडविच स्टाइल में कार के फ्लोर के बीच फिट किया जाएगा। इससे केबिन ओर बूट स्पेस में ज्यादा जगह मिल सकेगी।
अगली स्लाईड में जानें, कब लाॅन्च होगी यह SUV ...
Tags : Skoda India, Electric Car, SUV, VISION S, Upcoming Cars