42 साल पुरानी है यह कार, रफ्तार में Audi R8 व लैम्बोर्गिनी भी पीछे
Page 3 of 7 29-07-2016

इनमें से एक कार मशहूर ऑटो जर्नलिस्ट और टीवी प्रजेंटेटर जॉनी स्मिथ के पास भी थी जो बाढ़ की वजह से खराब हो गई थी। अपने आॅटो अनुभव का फायदा उठाते हुए जॉनी ने कार का ओरिजनल रूप बरकरार रखते हुए इसे री-स्टोर किया। इसके इलेक्ट्रिक सर्किट बोर्ड को नए टेक्नोलॉज़ी वाले सर्किट बोर्ड से बदला। बॉडी को फाइबर ग्लास से बनाया और पावर देने के लिए इसमें 188 लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया। यह बैटरी 2000 एंपियर की पावर देती है। इसमें लगी 9 इंच की मोटर पिछले पहियों को पावर देती है। कहने का मतलब है कि यह कार रियर व्हील डाइव (RWD) सेटअप के साथ है।