बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलेगी भविष्य की यह कार
Page 2 of 4 13-09-2016
लंदन की ग्लायंद्र युनिवर्सिटी में कुछ ऐसी ही कार माॅडल पर रिसर्च हो रही है। यह एक ऐसी कार होगी जिसके पहिए घुमने से जो एनर्जी पैदा होगी, उससे ही कार ड्राइव होगी। अब आप कहेंगे कि एनर्जी तो पहिए घुमने से पैदा होगी लेकिन शुरूआत में पहिए कैसे घुमेंगे ....। आपका अनुमान बिलकुल ठीक है। इसके लिए कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो शुरूआत में कार को पोटेंशल पावर या एनर्जी देगी जिससे कार पर धक्का लगेगा। उसके बाद कार की स्पीड और व्हील के घुमने से जो एनर्जी मिलेगी, वह होगी काइनेटिक एनर्जी। इससे ही कार ड्राइव होगी।
काइनेटिक एनर्जी को समझने के लिए पढ़िए खबर का अगला पार्ट ....
Tags : Kinetic Energy, Future Car, Petrol, Diesel, Letest Technology