बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलेगी भविष्य की यह कार
Page 4 of 4 13-09-2016
प्रयोग करने वाला एक भारतीय है ...
यह सुनकर आप थोड़ा चोंक सकते हैं, लेकिन यह सच है। इस शोध को करने वाले शख्स का नाम है जयावेल, जो तमिलनाडू के रहने वाले हैं। वह एक ऐसी कार पर शोध में लगा है जो पेट्रो इंधन या सौर ऊर्जा के बजाय पहियों से घूमने से पैदा होने वाली काइनेटिक एनर्जी से चल सके। चूंकि उसकी शोध एडवांस लेवल पर है, इसलिए इटली की शीर्ष रैंकिंग वाली टोरिनो यूनिवर्सिटी ने उसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए शत प्रतिशत मदद का प्रस्ताव दिया है।
यह भी पढेंः ऐसी होगी Hyundai i30, जानिए क्या है खास
Tags : Kinetic Energy, Future Car, Petrol, Diesel, Letest Technology