Lucid Motors की यह कार देगी टेस्ला और मर्सिडीज़ को टक्कर
Page 3 of 4 22-12-2016
कंपनी के अनुसार लुकिड एयर सेडान में 100kwh बैटरी लगी है जो 1000bhp की पावर जनरेट कर पाने में सफल होगी। एक्सीलेटर इतना शानदार है कि 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इस कार को केवल 2.5 सैकेंड का समय लगेगा। इस कार का हाईलाइटर पाॅइंट है इसकी ड्राइव केपेसिटी। कंपनी का दावा है कि केवल सिंगल चार्ज में यह कार 400 मील यानी 644 किमी का सफर तय कर सकेगी। अगर ऐसा है तो सिंगल चार्ज में यह दुनिया की सबसे ज्यादा सफर तय करने वाली कार बन जाएगी।
Tags : Lucid Motors, Air Sedan, Electric Car, Sedan, Hindi News, Auto News