2017-Skoda Octavia RS से उठा पर्दा, इतनी होगी कीमत ...
Page 3 of 4 21-12-2016

अटकलें हैं कि नई ऑक्टाविया RS में 2.0 लीटर का TSI पेट्रोल और 2.0 लीटर का TDI डीज़ल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 230PS पावर जनरेट कर पाने में सक्षम होगा जो रेग्युलर माॅडल से 10PS ज्यादा है। टॉर्क पहले की तरह 350Nm का होगा। डीज़ल माॅडल में भी इतनी क्षमता का इंजन मिलेगा जो 184PS पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हो सकते हैं। स्कोडा का डायनामिक चेसिस कंट्रोल सिस्टम और तीन ड्राइव मोड यहां देखने को मिल सकते हैं। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) फंक्शन यहां दिया जा सकता है।