हुंडई एलांट्रा का अपडेट वर्जन लाॅन्च, फीचर्स जानें
Page 5 of 5 23-08-2016

अब आते हैं टेकनिकल स्पेक्स की ओर। इस कार को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर MPi इंजन दिया है जो 152PS की पावर और 186Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं डीज़ल माॅडल में 1.6 लीटर CRDi इंजन लगा है जो 128PS की पावर के साथ 260Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों के साथ 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स मौजूद है।
सेगमेंट में मुकाबला टोयोटा कोरोला अस्टिस, स्कोडा आॅक्टाविया और जल्द आने वाली शेवरले क्रूज़ व होंडा सिविक से होना है।
यह भी पढेंः .... तो यह है मारूति सुजु़की की सफलता का राज
Tags : Hyundai Elantra, Sedan, Upcoming Cars, Petrol, Engine, Diesel, Next Generation