सामने आई Audi Q2 SUV की कीमतें, पढिए खबर
Page 4 of 4 01-07-2016
बात करें पावर स्पेक्स की तो इस स्माॅल SUV में 1.4 लीटर TFSI पेट्रोल और 1.6 लीटर TDI डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा। बाद में इसका 1.0 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर TDI डीज़ल वर्जन भी आ सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 148bhp और डीज़ल ट्रिम 113bhp की पावर जनरेट करेगा। वहीं बात करें इसके कम पावर वाले इंजन विकल्प की तो 1.0 लीटर इंजन 113bhp और 2.0 लीटर डीज़ल ट्रिम 148bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होंगे। कम पावर वाले इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और हाई इंजन के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिए जाएंगे।
यह भी पढेंः पोर्श पैनामेरा बनी रफ्तार की बादशाह, रचा नया रिकाॅर्ड