BMW ने उतारी शानदार फीचर्स वाली GT लग्ज़री सेडान
Page 4 of 4 19-10-2016
BMW 3GT को 3 वेरिएंट में उतारा गया है। इसके दोनों 320d माॅडल में 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है।यह इंजन 190PS की पावर और 400Nm टाॅर्क जनरेट करता है। 8 स्पीड ZF गियरबाॅक्स और रियर सेटअप यहां दिया गया है। इसके 330i माॅडल में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 252PS की पावर और 350Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। सेगमेंट में मुकाबला Audi A4 और मर्सिडीज़ C-Class से है।
यह भी पढेंः मर्सिडीज़-बेंज ने लाॅन्च किया GLA 220d का एक्टिविटी एडिशन