भविष्य की झलक होगी BMW i3 हाईब्रिड कार, लग्ज़री होंगे फीचर्स
Page 2 of 4 03-12-2016

अगर सच बताएं तो कंपनी ने इस कार की डिजाइन भविष्य की कार के हिसाब से डिजाइन की है। फिर चाहे फ्रंट हो या रियर या फिर केबिन, सब के सब एक्स्ट्रा एडवांस है। लेकिन जर्मनी की एक मैग्जीन ने लोगों का नेगेटिव पाॅइंट इस कार को लेकर दर्शाया है। माना जा रहा है कि इस कार का डिजाइन इतना ज्यादा एडवांस है कि लोगों की समझ से बाहर है। इसलिए कंपनी इसमें काफी सारे बदलाव करने पर विचार कर सकती है।
Tags : BMW i3, Hybrid Car, Luxury Car, Future Car, Hindi News, Auto News