BMW ने देश की उतारी यह लग्ज़री कार, कीमत 1.26 करोड़
Page 2 of 3 23-12-2016

बदलावों की बात करें तो इसमें कंपनी ने कई ऐसे नए और आकर्षक बदलावों को शामिल किया है जो इसे बेहद नया लुक दे रही है। कंपनी की ये कार प्योर एक्सीलेंस पैकेज के साथ लैस है। कार के फ्रंट और रियर बंपर में में हाई-ग्लोस क्रोम को शामिल किया गया है। फीचर्स में टचस्क्रीन इंफोटेंनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक स्टार्ट- स्टॉप, सीट मसाजिंग सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल आदि फंक्शन देखने को मिलेंगे।@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें
Tags : BMW 740Li DPE, Luxury Car, New launches, Hindi News, Auto News