BMW 520d का एक और वेरिएंट लाॅन्च, कीमत जानें
Page 3 of 4 02-08-2016
इंजन स्पेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस लग्ज़री कार में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 190PS की पावर के साथ 400Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है। इस कार की टाॅप स्पीड 233 किमी प्रति घंटा है, जबकि 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इसे 7.7 सैकेंड लगते हैं।
फीचर्स में लैदर अपोहस्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट होने वाली ड्राइवर व काॅ-पैसेन्जर सीट, नेविगेशन के साथ आईड्राइव और ड्यूल जाॅन क्लाइमेट कंट्रोल आदि को शामिल किया गया है।
Tags : BMW, 520D, 5 Series, Luxury Car, latest Launches