BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी
Page 5 of 5 10-12-2016
बात करें BMW 5-सीरीज़ की तो इस कार के 3 माॅडल सहित 5 वेरिएंट देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह लग्ज़री सेडान 2.0 लीटर और 3.0 लीटर डीज़ल के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल माॅडल में उलपब्ध है। यह कार 252PS का पावर और 350Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। शुरूआती दाम 50.5 लाख रूपए है जो 62 लाख रूपए तक जाती है। कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है।
यह भी पढेंः खास है FERRARI की यह कार, कीमत ऐसी चोंक जाएंगे आप …
Tags : BMW 5 Series, Luxury Cars, Hindi News, Auto News, BMW India