आलिया को ऑडी-Q-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी...
Page 1 of 10 24-06-2016
बाॅलीवुड में एक्ट्रेस की लाइफ बहुत ही कम और सिमटी हुई मानी जाती है। जब तक फिल्म हिट है, जब तक बाॅलीवुड की बेब्स हिट हैं, बाद में पूरी तरह से सिनेमा के पर्दे से गायब। इतने पर भी उनका एक ऐसा शौक है जो छुपाए नहीं छिपता और वह है उनका लग्ज़री कारों के प्रति प्यार। लग्ज़री कारों के इस शौक में ये एक्ट्रेस हमारे बाॅलीवुड के एक्टरों से किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। यह प्यार इतना ज्यादा है कि इन बाॅलीवुड बेब्स के पास एक-दो नहीं, बल्कि 4 से 5 लग्ज़री कारें हैं। इनमें से किसका प्यार है लग्ज़री सेडान और कौन है स्पोर्ट्स या सुपरकार की दिवानी, सब पढेंगे हमारे इस खास बाॅलीवुड आर्टिकल में। आइए, बढते हैं आगे .........