2 पहियों पर बना Mini Cooper का World Record, वीडियो देखें
Page 3 of 4 21-11-2016
रिकाॅर्ड बनाने के बाद हां ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का स्पेशल ड्रीम पूरा किया है। केवल लेफ्ट साइड के व्हील्स पर चलती कार को बैलेंस करना आसान नहीं था, क्योंकि स्पीड में कार काफी वाइब्रेट करती है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं था कि हां ने मिनी कूपर के साथ पहली बार कोई वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। इससे पहले भी हां खड़ी कारों के बीच मिनी कूपर को पार्क करने का रिकाॅर्ड बना चुके हैं। यह रिकाॅर्ड इसलिए स्पेशल था क्योंकि स्पीड में मिनी कूपर को पार्क करने के बाद आगे व पीछे दोनों साइड केवल 8 सेमी का स्पेस था। यह रिकाॅर्ड अभी तक कायम है। आगे वाले पार्ट में देखें वर्ल्ड रिकाॅर्ड का वीडियो …
Tags : Mini Cooper, world record, wheels, Luxury Cars, Hindi News, Auto news