Christmas Cabin के साथ मनाए यह क्रिसमस
Page 4 of 6 22-12-2016

अब बात करते हैं इस ट्यूर केबिन की खासियतों की। इसके डेक पर टेलगेट सीट का विकल्प और पैनारोमिक रूफ से प्रेरित चौड़े होरिजोंटल दरवाजे दिए गए हैं। केबिन को तैयार करने में काफी मजबूत सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसकी छत पर सोलर चार्जर लगा है। केबिन में लगी लाइटों को डिस्कवरी स्पोर्ट के 12 वॉट के पावर सॉकेट से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।