दीपा ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली BMW, जानिए वजह
Page 5 of 5 30-12-2016
क्या थी इस कार की कीमत और क्या थे फीचर्स इस कार का नाम है BMW 320d, जो एक लग्ज़री सेडान है। इस कार की कीमत 35.90 लाख रूपए से शुरू है, जबकि टाॅप वेरिएंट का दाम 47.5 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल व डीज़ल दोनों आॅप्शन में उपलब्ध है। कार का माइलेज 15.3 किमी प्रति लीटर है। फीचर्स में सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, हाईफाई लाउड स्पीकर, लैदर अपोहस्ट्री, 17 इंच के अलाॅय और पैडल शिफ्टर्स देखने को मिलेंगे।