Categories:HOME > Car > Luxury Car

दीपा ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली BMW, जानिए वजह

दीपा ने लौटाई सचिन के हाथों गिफ्ट मिली BMW, जानिए वजह

क्या थी इस कार की कीमत और क्या थे फीचर्स इस कार का नाम है BMW 320d, जो एक लग्ज़री सेडान है। इस कार की कीमत 35.90 लाख रूपए से शुरू है, जबकि टाॅप वेरिएंट का दाम 47.5 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल व डीज़ल दोनों आॅप्शन में उपलब्ध है। कार का माइलेज 15.3 किमी प्रति लीटर है। फीचर्स में सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, हाईफाई लाउड स्पीकर, लैदर अपोहस्ट्री, 17 इंच के अलाॅय और पैडल शिफ्टर्स देखने को मिलेंगे।

@आलिया को ऑडी-Q-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab