हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला, स्कोडा आॅक्टाविया और शेवरले क्रूज़ः किसमें है कितना दम
पेट्रोल इंजन ...
सेगमेंट में शेवरले क्रूज़ केवल डीज़ल माॅडल में ही उपलब्ध है इसलिए यहां शामिल नहीं किया गया है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो स्कोडा आॅक्टाविया 2 पेट्रोल इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है, लेकिन लीड पर एलांट्रा है। लेकिन स्कोडा पावर और टाॅर्क दोनों में सेगमेंट में भारी पड़ती है। माइलेज सभी प्रतियोगियों का करीब-करीब एक जैसा है लेकिन आॅक्टाविया का 1.4 लीटर माॅडल का माइलेज 16.8 किमी प्रति लीटर है जो सबसे करीब 2 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। तीनों में मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स आॅप्शन भी मौजूद है।
निष्कर्षः यहां हुंडई एलांट्रा एक बेहतर पावरपैक के रूप में है लेकिन आॅक्टाविया पावर, टाॅर्क व माइलेज तीनों केटेगिरी में बाकी सबसे बेहतर साबित होती है।
आगे पढें ...