Mercedes का आखिरी लाॅन्च 14 दिसम्बर को होगा लाॅन्च
Page 2 of 4 07-12-2016

नया माॅडल C-Class का हाॅट वर्जन और 43 रैंज का तीसरा माॅडल है। C43 केवल कूपे वर्जन में ही उपलब्ध होगी। यह 2 दरवाजों वाली परफाॅर्मेंस कार है लेकिन अंदर 4 लोगों के बैठने की पूरी जगह है। एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो फ्रंट में डायमंड ग्रिल और आॅल एलईडी हैडलैंप्स दिखाई देंगे जो कंपनी के फैमली डिजाइन हैं। साइड में 18 इंच के अलाॅय, ब्लैक मिरर और फ्रेंडर पर AMG की बेजिंग दिखाई देगी। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंजन के अलावा बूट पर भी AMG बेज़ देखने को मिलेगा।
Tags : Mercedes-AMG, C43 Coupe, Luxury Car, Hindi News, Auto news