Mercedes-Benz ने भी बढ़ाई कीमतें, एक जनवरी से लागू
Page 3 of 3 16-12-2016

लग्ज़री कार केटेगिरी में दाम बढ़ाने वाली मर्सिडीज़-बेंज पहली कंपनी रही। कंपनी के इस फैसले को देखते हुए BMW, आॅडी और पोर्श जैसी लग्ज़री कंपनियां भी जल्दी ही अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। घरेलू कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की और जनरल मोटर्स की ओर से भी अभी तक कीमतें बढ़ाने के बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लेकिन जल्द ही इसका इस बारे में फैसला आ सकता है।
यह भी पढेंः Renault और VW ने भी बढ़ाई कीमतें, एक जनवरी से लागू
Tags : Mercedes-Benz India, Price Hike, New Year, January, Hindi News, Auto News