मर्सिडीज़-बेंज ने लाॅन्च किया GLA 220d का एक्टिविटी एडिशन
Page 3 of 4 18-10-2016

एक्टिविटी एडिशन की साइड प्रोफाइल में ब्लैक स्टीकर, क्रोम लाइनिंग, एक्टिविटी एडिशन की बैज़िंग और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। माउंटेन ग्रे कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है। केबिन में GLA फीचर्स के अलावा प्रमुख फीचर्स में 8-इंच का मीडिया डिस्प्ले और स्मार्टफोन इंटीग्रेशन वाला सिस्टम, की-लैस गो स्टार्ट फीचर, ईज़ी पैक टेलगेट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, मल्टीपल स्टोरेज़ फैसिलिटी और बूट में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट शामिल हैं।
Tags : Mercedes-Benz India, GLA 220d, Activity Edition, SUV, AWD