केवल डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी Mercedes-Benz GLC
Page 2 of 2 21-05-2016

यह होंगे फीचर्स
मर्सिडीज़-बेंज का कमाण्ड इंफोटेन्मेंट सिस्टम (Mercedes-Benz COMAND Infotainment System)
टचपैड (Touchpad)
आर्टिको लैदर अपोहस्ट्री (ARTICO Leather Upholstery)
5 ड्राइव मोड (5 Drive Modes)
पावर स्पेसिफिकेशन
यह SUV केवल डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी लेकिन यहां 2 विकल्प देखने को मिलेंगे। पहला है जीएलसी 220D मॉडल, जो 168bhp पावर के साथ 400Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 250D मॉडल 201bhp की ताकत के साथ 500Nm का टॉर्क देता है। इसमें 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 4-मैटिक ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी मिलेगा।
यह भी पढेंः मर्सिडीज़-बेंज़ की GLS 350D लॉन्च, कीमत 80.4 लाख रूपए
Tags : MercedesBenz GLC, GLC, Mercedes GLC, Mercedes