स्टाइल, पावर व कम्फर्ट का परफेक्ट काॅम्बिनेशन हैं इन कारों में
Page 5 of 6 09-11-2016
दोनों कारों के केबिन व फीचर्स एक जैसे ही हैं। हीटर-रिफ्लेक्टिंग सीटें, टचस्क्रीन और आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई लग्ज़री फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। फैब्रिक रूफ को खोलने-बंद करने के लिए केबिन में एक बटन दिया हुआ है जिससे रूफ को हटाया और बंद किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर छत को खोला जा सकता है। छत को खुलने और बंद होने में 24 सेकंड का समय लगेगा।