Mercedes-Benz ने उतारा CLA का फेसलिफ्ट अवतार
Page 3 of 5 29-11-2016

इस कार में जो भी अपडेट किए गए हैं उसे साफ तौर पर देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा अपडेट फ्रंट में किए गए हैं। यहां प्रोजेक्टर LED हैडलैंप्स, रिडिजाइन फ्रंट बंपर, चौड़ा एयरडम देखने को मिलेगा। क्रोम ट्रीटमेंट यहां आपको लुभावना अहसास कराएगा। साइड प्रोफाइल में बदलाव नहीं है जबकि रियर में LED लैंप्स नए हैं। रियर बंपर पहले जैसा है।
Tags : Mercedes-Benz, New Car, Luxury Car, CLA-Class, Hindi News, Auto news