Mercedes की यह शानदार कार कल होगी लाॅन्च
Page 2 of 4 29-11-2016

इस अपडेटेड माॅडल का ग्लोबल डेब्यू इसी साल हुए न्यूयाॅर्क मोटर शो में किया गया था। इस कार में काफी सारे काॅस्मेटिक चैंजे़ज किए गए हैं जो पहली ही नजर में पहचाने जा सकते हैं। एक्सटीरियर पर ध्यान दें तो इस बार डायमंड पिन रेडिएटर ग्रिल और थ्री पाॅइंट स्टार साइन, ट्रिम स्ट्रिप फ्रंट बंपर, अपडेटेड रियर बंपर, नई LED टेललाइट और ड्यूल एग्जाॅस्ट देखने को मिलेंगे। बोनट व साइड में काफी सारी बाॅडी लाइनें आपने लुभाएंगी। बूट मोशन सेंसर्स के साथ होगा।
Tags : Mercedes-Benz, New Car, CLA-Class, Hindi News, Auto news